X Job Search: अब LinkedIn को टक्कर देगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X! यूजर सर्च कर पाएंगे जॉब, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल
X Job Search: बेरोजगारी से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक नया और खास फीचर पेश किया है. अब एक्स न केवल एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन गया है, बल्कि जॉब सर्च करने और पोस्ट करने का भी एक बेहतरीन विकल्प बन गया है. इस नए फीचर का नाम एक्स जॉब सर्च टूल है, जिसे लिंक्डइन से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है.
यह कैसे काम करेगा?
X जॉब सर्च टूल मुख्य रूप से सत्यापित कंपनियों के लिए डिज़ाइन किया गया है. कंपनियाँ यहाँ अपनी जॉब वैकेंसी पोस्ट कर सकती हैं और जॉब चाहने वाले इसे एक्सेस कर सकते हैं. उपयोगकर्ताओं को https://x.com/jobs पर जाना होगा और अपनी पसंद की जॉब सर्च करनी होगी. जैसे ही वे यहां कीवर्ड और लोकेशन दर्ज करेंगे, उन्हें जॉब लिस्टिंग दिखाई देगी. कंपनियों के हायरिंग पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद, वे आवेदन कर सकते हैं.
इस सुविधा की मुख्य विशेषताएं
- नौकरी ढूंढने के लिए कोई शुल्क नहीं.
- कंपनियों के लिए सत्यापित खाता आवश्यक है.
- कंपनियाँ इस सेवा का लाभ ₹82,000 (1,000 डॉलर) प्रति माह पर उठा सकती हैं.
मस्क के इस नए कदम ने एक्स को एक ऑल-इन-वन प्लेटफ़ॉर्म बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है, जहां सोशल मीडिया और रोज़गार को एक साथ जोड़ा जाएगा.