काम की खबर: झारखंड में एक हफ्ते तक जमीन, फ्लैट की रजिस्ट्री व म्यूटेशन बंद, झारभूमि का सर्वर भी रहेगा बंद
inlive247 desk: झारखंड लैंड रेवेन्यू ऐप ऐप झारभूमि, का संपूर्ण डेटा अब झारखंड राज्य डेटा केंद्र में स्थानांतरित किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के कारण, झारभूमि से संबंधित सभी सेवाएं 19 से 25 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेंगी. इस दौरान, न तो ज़मीन और न ही फ्लैट की रजिस्ट्री होगी और न ही क्षेत्रीय कार्यालयों में म्यूटेशन की प्रक्रिया होगी. झारभूमि वेबसाइट का सर्वर भी बंद रहेगा, जिससे ऑनलाइन भू-राजस्व रसीदें जारी करना, म्यूटेशन करना और खाता रिकॉर्ड प्राप्त करना असंभव हो जाएगा. इस अवधि के दौरान, न तो भू-राजस्व रसीदें और न ही ऑनलाइन म्यूटेशन का काम होगा. सर्वर डाउन होने के कारण आम जनता भी ऑनलाइन भूमि अभिलेख प्राप्त नहीं कर पाएगी.
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की उप निदेशक नूतन कुमारी ने सभी जिलों के अपर जिलाधिकारियों और जिला उप-पंजीयकों को पत्र भेजकर झारभूमि सर्वर डाउन होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की सेवाएँ 25 सितंबर तक बाधित रहेंगी. उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि स्वः मोटो म्यूटेशन के तहत किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन का नुकसान न हो, यह सुनिश्चत करें.
