TECHNOLOGY

WhatsApp AI ChatBot : व्हाट्सऐप में आया मेटा AI चैटबॉट, जानें कैसे करें इस्तेमाल…

Spread the love

WhatsApp AI ChatBot : मेटा प्लेटफॉर्म्स ने हाल ही में अपना नया AI चैटबॉट लॉन्च किया है. इसे व्हाट्सएप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित यह चैटबॉट यूजर्स को कई तरह से मदद करेगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मेटा का एआई टूल एक मशीन लर्निंग मॉडल है और इसकी अपनी सीमाएं हैं. ऐसे में कमांड देने से पहले इस पर ध्यान देना जरूरी है. इसके बावजूद, चैटबॉट दैनिक उपयोग के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.

मेटा प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप पर एआई चैटबॉट का उपयोग करने के लिए, आपको मेटा के आधिकारिक खाते की सदस्यता लेनी होगी. आइए जानते हैं कि आप व्हाट्सएप के ग्रुप चैट में मेटा एआई का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

व्हाट्सएप चैट में मेटा एआई का उपयोग कैसे करें

सबसे पहले आपको व्हाट्सएप में ग्रुप चैट को ओपन करना होगा. इसके बाद आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी शुरुआत में @ लिखें और लिस्ट से Meta AI चुनें. इसके बाद आपको जो भी सवाल चाहिए उसे लिखकर मैसेज कर दें.

वर्तमान में केवल अंग्रेजी भाषा का समर्थन

मेटा का AI आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देगा, जिसे ग्रुप के सभी सदस्य देख सकेंगे. ध्यान रखें कि मेटा AI केवल उन्हीं मैसेज को पढ़ और रिप्लाई कर पाएगा जिनमें @Meta AI लिखा होगा. इसके साथ ही AI किसी अन्य मैसेज को भी नहीं पढ़ पाएगा. फिलहाल इस फीचर को कुछ ही देशों में रोलआउट किया गया है और इनमें भारत भी शामिल है. इसके साथ सीमा यह है कि यह केवल अंग्रेजी भाषा का समर्थन करता है. आने वाले दिनों में इसमें कुछ और भाषाएं जोड़ी जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *