JHARKHANDRANCHI

कल से चार दिनों तक रांची के इन इलाकों में नहीं होगी वाटर सप्लाई

Spread the love

Water supply in Ranchi: राजधानी रांची के कई इलाकों में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. जिन इलाकों में जलापूर्ति बंद रहेगी, उनमें नयासराय, विधानसभा क्षेत्र, विस्थापित कॉलोनी, सीआरपीएफ कैंप और जगरनाथपुर गांव शामिल हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज और सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण पेयजल पाइपलाइन को शिफ्ट किया जा रहा है. इसके कारण इन इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.

इन इलाकों में होगी परेशानी

नयासराय रेलवे ओवरब्रिज निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के कारण पाइपलाइन शिफ्टिंग
विधानसभा क्षेत्र और आसपास के इलाके: रांची-पिस्का रेलवे स्टेशन के बीच बन रहे फोरलेन ओवरब्रिज के कारण जलापूर्ति बाधित विभाग ने इस अवधि में पाइपलाइन के लीकेज की जांच और मरम्मत कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में जलापूर्ति में कोई परेशानी न हो.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *