रांची में आज से Postal Ballot से मतदान की सुविधा शुरू, मतदाता 11 नवंबर तक कर सकेंगे मतदान
Ranchi: रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत अन्य जिलों के कर्मचारियों को चुनाव कार्य के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया गया है. ये कर्मचारी 3 से 11 नवंबर के बीच Postal Ballot (डाक मतपत्र) से मतदान कर सकेंगे. रांची जिले में मतदान के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं, जहां विभिन्न जिलों के कर्मचारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे.
मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी, मतदान दल के कर्मचारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, वीडियोग्राफर, वेब कास्टिंग कर्मचारी, सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी, वाहन चालक और सफाई कर्मी मतदान कर सकेंगे. इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए समाहरणालय के ब्लॉक-ए के कमरा संख्या 204 में विशेष डाक मतदान केंद्र बनाया गया है. ये कर्मचारी 8 से 11 नवंबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे. जिला उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी विभागों व कार्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के चिह्नित मतदाताओं को निर्धारित तिथियों पर मतदान करने के लिए उचित निर्देश देने को कहा है. इस प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बन सकें.