डुअल रिंग डिजाइन और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y18e
New Gadgets Launch : वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल का नाम Vivo Y18e है. यह एक नया एंट्री लेवल फोन है. इसमें डुअल रिंग डिजाइन होगा. आइये जानते हैं Vivo Y18e के बारे में विस्तार से.
Vivo Y18e के इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. साथ ही इसमें एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी होगा. इस स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा. Vivo Y18e की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसकी कीमत भी सामने आ जाएगी.
वीवो Y18e के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y18e में 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका रेजोल्यूशन 1612×720 है. इसे टीयूवी राइनलैंड ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन प्राप्त है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया गया है.
वीवो Y18e प्रोसेसर और बैटरी
Vivo Y18e में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ माली G52 GPU है. इसमें 4GB LPDDR4X RAM और 4GB एक्सटेंडेड RAM की सुविधा होगी. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज होगी. इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा. यह फोन एंड्रॉइड 14 आधारित फनटचओएस 14 पर काम करता है.
Vivo Y18e का कैमरा सेटअप
Vivo Y18e में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. इसमें सेकेंडरी कैमरा VGA सेंसर होगा. इसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा है