साहिबगंज के भोगनाडीह में संताल और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, दागे गए आंसू गैस के गोले, आधा दर्जन से अधिक घायल
Sahibganj: साहिबगंज के भोगनाडीह में ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए. हिंसक भीड़ को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर होने वाले विशेष कार्यक्रम से पहले बवाल शुरू हो गया है.
बताया जा रहा है कि देर रात कार्यक्रम का पंडाल खुलने से नाराज सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन के समर्थकों ने हंगामा किया. इस दौरान कार्यक्रम में लगे मुख्यमंत्री हेमंत के पोस्टर भी फाड़ दिए गए. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने फाउंडेशन के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. लाठीचार्ज में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायलों का बरहेट सीएचसी में इलाज चल रहा है. मौके पर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है. बता दें कि इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व विधायक सीता सोरेन को शामिल होने वाले हैं.
प्रशासन द्वारा सिदो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू व अन्य को हिरासत में लेने के बाद हंगामा शुरू हुआ. ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया और सिद्धू कान्हू पार्क में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए ताले को तोड़ दिया.