JHARKHANDRANCHI

रांची के छह अंचलों में आज लगा है म्यूटेशन का कैंप, करा सकते हैं 10 डिसमिल जमीन का दाखिल-खारिज

Spread the love

Ranchi : रांची के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप भी म्यूटेशन को लेकर परेशान हैं, तो रविवार को रांची के छह अंचलों में विशेष म्यूटेशन कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप के जरिए 10 डिसमिल तक के म्यूटेशन आवेदनों का निपटारा किया जाएगा. इनमें शहर, कांके, ओरमांझी, मांडर, नामकुम और रातू अंचल शामिल हैं.

रांची शहर अंचल में करीब 986 म्यूटेशन आवेदनों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अन्य अंचल भी इस काम को तेजी से निपटाने में लगे हैं. इस कैंप के दौरान सभी आवेदकों को मौके पर ही म्यूटेशन सुधार पत्र सौंपे जाएंगे, ताकि प्रक्रिया में किसी तरह की देरी न हो. म्यूटेशन का काम बिना किसी बाधा के पूरा हो सके, इसके लिए अंचलाधिकारी द्वारा वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है. शनिवार को सभी अंचल कार्यालयों में कर्मचारी देर शाम तक कागजी कार्रवाई में व्यस्त रहे.

दरअसल, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन मामलों में किसी तरह की अनियमितता पाई जाएगी, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा. इससे पहले 2 फरवरी को रांची के अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गाईं, बेदोन, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, इटकी और नगड़ी में म्यूटेशन के लिए शिविर लगाया गया था. इस शिविर में कुल 534 आवेदनों का निपटारा किया गया और आवेदकों को शुद्धि पत्र सौंपे गए.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *