आज करीब 11 घंटे नहीं रहेगी बिजली, फटाफट निपटा लें जरूरी काम
Ranchi: राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में सरहुल मनाया जा रहा है. झारखंड के इस पारंपरिक त्योहार को राज्य में उत्सव के रूप में मनाया जाता है. सरहुल पर हर शहर में जुलूस और झांकी निकाली जाती है. जुलूस और झांकी के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए बिजली विभाग ने तैयारी कर ली है. आज (1 अप्रैल) दोपहर 1 बजे के बाद बिजली नहीं आएगी. रात 11 बजे के आसपास बिजली आएगी. 11 घंटे तक बिजली न होना आपको प्रभावित कर सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप मोटर चलाएं और टंकी पूरी तरह से भर लें. अगर घर में इनवर्टर है तो बैटरी में पानी चेक कर लें ताकि बैटरी पूरी तरह चार्ज रहे. जब तक बिजली न हो, बिजली के उपकरणों का कम से कम इस्तेमाल करें. ताकि आपका इनवर्टर लंबे समय तक बैकअप दे सके और आपको अंधेरे में समय न बिताना पड़े.
रांची समेत सभी जिलों के प्रशासन ने सरहुल जुलूस के दौरान शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसलिए दवा, दूध आदि जरूरी सामान की जांच कर लें और समय रहते बाजार से खरीद लें.