LATEST NEWSWORLD

अमेरिका में भारतवंशी डॉ. बरई की दो टूक,’जश्न के बजाय भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आत्मचिंतन का समय’

Spread the love

New Delhi : भारत में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निराशा जताते हुए भारतीय मूल के प्रख्यात डॉ. भरत बरई ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए जश्न मनाने के बजाय आत्मचिंतन करने का समय आ गया है. अमेरिका में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी की ओर से आयोजित विजय समारोह के दौरान डॉ. बरई ने पार्टी सदस्यों से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, उसके लिए उन्हें 400 सीटें मिलनी चाहिए थीं. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.” उन्होंने कहा कि भाजपा को यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि ऐसा क्यों नहीं हुआ. अगर हम जश्न मनाते रहे तो अगली बार हम सुनेंगे कि महाराष्ट्र से भाजपा बेदखल हो गई. इसलिए आत्मचिंतन जरूरी है कि एनडीए को 400 की जगह 292 सीटें ही क्यों मिलीं? जब पिछले चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था तो इस बार उसे 240 सीटें ही क्यों मिलीं?

भाजपा के लिए सत्ता का मतलब सेवा है… लेकिन निचले स्तर पर जारी है भ्रष्टाचार

 डॉ. बरई ने कहा, भाजपा के संस्थापकों ने सोचा था कि यह भारत माता की सेवा करने वाली पार्टी होगी. इसमें दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ऊंचे पदों पर बिठाना, निगमों से पैसा कमाना और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना जैसी चीजें नहीं होंगी. दुर्भाग्यवश, निचले स्तर पर भ्रष्टाचार अभी भी जारी है.

इसे भी पढ़ें : Eid al Adha 2024: ईद-उल अजहा आज, जानें कहां-कितने बजे अदा की जाएगी नमाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *