बकरीद को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 15 से 18 जून तक 2300 अतिरिक्त जवान रहेंगे तैनात
Ranchi : बकरीद का पर्व 17 जून को मनाया जाना है. इसको लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य भर के थानों में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ईद-उल-अजहा को सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स, बम निरोधक दस्ता के साथ 2300 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. डीजीपी के आदेश पर आइजी अभियान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आज से अगले मंगलवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में तैनाती की गई है.
सुरक्षा उपकरणों के साथ जवान रहेंगे तैनात
बकरीद को लेकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जो जिले में तैनात रहकर उपद्रवी तत्वों पर नजर रखेंगे. पुलिस मुख्यालय ने जिला कप्तान को बकरीद के दौरान आवश्यकतानुसार सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ जवानों को तैनात करने को कहा है. संवेदनशील इलाकों में दंगा नियंत्रण उपकरण, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, आंसू गैस गन और अन्य उपकरणों के साथ जवानों को तैनात किया जाएगा. ड्रोन कैमरों के जरिए भी उपद्रवी तत्वों पर नजर रखी जाएगी. पुलिसकर्मियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है.