INDIALATEST NEWSPOLITICS

‘यह लोकतंत्र की जीत, तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसले का लिखेगा नया अध्याय’-PM मोदी

Spread the love

New Delhi : भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा, हम सब जनता के ऋणी हैं. जनता ने भाजपा और एनडीए पर अपना पूरा विश्वास जताया है. आज की जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान के प्रति अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के संकल्प की जीत है. ये सबका साथ, सबका विकास की जीत है. ये इस मंत्र की जीत है. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. आज मैं देश के चुनाव आयोग को भी बधाई दूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव को इतनी कुशलता से संचालित किया है. करीब 100 करोड़ मतदाताओं, 11 लाख मतदान केंद्रों, डेढ़ करोड़ मतदान कर्मियों, 55 लाख वोटिंग मशीनों के साथ काम किया. भारत की चुनाव प्रक्रिया, चुनाव की पूरी व्यवस्था पर हर भारतीय को गर्व है. मैं प्रभावित करने वालों, राय बनाने वालों से कहना चाहूंगा कि चुनाव प्रक्रिया भारतीय लोकतंत्र की ताकत है. ये अपने आप में बहुत गर्व की बात है. इस चुनाव के, इस जनादेश के कई पहलू हैं. पहली बार कोई सरकार अपना दो कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार सत्ता में आई है.

देश के इतिहास में महिलाओं द्वारा डाले गए वोट का रिकॉर्ड टूट गया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के इतिहास में महिलाओं द्वारा डाले गए वोट का रिकॉर्ड टूट गया. मैं इस प्यार और स्नेह को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. ये मेरे मन के हर कोने में बसा हुआ है. देश की करोड़ों माताओं-बहनों ने मुझे नई प्रेरणा दी है. राष्ट्र प्रथम की भावना हमें लक्ष्य प्राप्त करने का साहस देती है. हमने दुनिया की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं. आजादी के 70 साल बाद 12 करोड़ लोगों को नल से जल मिला है. आजादी के 70 साल बाद चार करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं. आर्टिकल 70 हटाया गया, बैंकिंग रिफॉर्म किए गए, जीएसटी आया. आपको याद होगा कोरोना का इतना बड़ा संकट आया, हमने हर दबाव से हटकर कदम उठाए और इसी का नतीजा है कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. राष्ट्र प्रथम की यही भावना भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी. साथियों हमारे सामने एक बड़ा संकल्प है. विकसित भारत का संकल्प. 10 साल के बाद लगातार तीसरी बार जनता का प्यार और आशीर्वाद हमारा मनोबल बढ़ाता है. इससे हमारे संकल्प को नई ताकत और ऊर्जा मिलती है. हमारे विरोधी अगर एक साथ भी आ जाएं तो भी वे उतनी सीटें नहीं जीत पाएंगे जितनी इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अकेले जीती हैं.

ओडिशा में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार के चुनाव में कुछ और चीजें देखने को मिलीं. अरुणाचल हो या सिक्किम, आंध्र प्रदेश हो या ओडिशा, कांग्रेस के लिए अपनी जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया. ओडिशा में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. जिस पल का इंतजार पीढ़ियों से था, वह आज सफलता के कदम चूमने लगा है.’

तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुनी हो गई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुनी हो गई है. हमारी पार्टी ने मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल और ऐसे कई राज्यों में लगभग क्लीन स्वीप कर दिया है. मैं इन सभी राज्यों और अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के मतदाताओं को भी धन्यवाद देता हूं. मैं इन राज्यों के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र सरकार आपके विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.’

इसे भी पढ़ें: देश की जनता का जनादेश स्वीकार्य, तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प साकार : बाबूलाल मरांडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *