रामनवमी : राजधानी रांची में हर्षों-उल्लास का माहौल, महावीरी पताकों से पटा शहर…
Ranchi : रामनवमी को लेकर राजधानी रांची में हर्षों-उल्लास का माहौल है. पूरा शहर महावीरी पताकों से पटा हुआ है. सुबह से ही राम मंदिर में भक्तों का हुजूम देखने को मिल रही है. युवाओं का एक बड़ा समूह भी भगवान राम के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचता नजर आया. हर कोई भगवान राम के दर्शन कर दिन की शुरुआत कर रहा है. रांची के सर्जना चौक स्थित राम मंदिर में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि आज भगवान राम के अयोध्या वापसी के बाद पहली रामनवमी है. इसलिए हम रामनवमी बड़ी धूमधाम से मना रहे है. आज के दिन शहर में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. जो तपोवन मंदिर पर जाकर पूर्ण होगी.
रामनवमी के मौके पर डोरंडा स्थित निवारणपुर का तपोवन मंदिर राममय हो जाता है. वहां पूरे अनुष्ठान के साथ पूजा की जा रही है. बड़ी संख्या में भगवान राम और हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पहुंच रही है. राम नवमी को लेकर तपोवन मंदिर में कई दिनों से तैयारियां चल रही थी जो पूरी हो गई है. वहां भी भक्तों को तांता लगा हुआ है.