बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के पद पर 1500 से ज्यादा वैकेंसी, 12वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन
Job Alert: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. बिहार में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का यह शानदार मौका है. बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 1583 पदों पर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आखिरी तारीख 29 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपको किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. ग्राम कचहरी सचिव के लिए इस भर्ती के जरिए 1583 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का बिहार का निवासी होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट
ps.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा. उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर ‘क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें.