मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त का इंतजार खत्म, 11 दिसंबर को महिलाओं के खाते में खटाखट आयेंगे 2500 रुपये, मिली स्वीकृति
Ranchi : मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त अब स्वीकृत हो गई है. 11 तारीख को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की राशि महिलाओं के खाते में खटाखट भेज दी जाएगी.
मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी गई है
मंईयां सम्मान योजना को लेकर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों को बड़ी अपडेट दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने चुनाव के समय घोषणा की थी कि सरकार बनने के बाद महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना में मिलने वाली ₹1000 की राशि को बढ़ाकर ₹2500 किया जाएगा, अब सरकार इस घोषणा को पूरा करेगी और दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में ₹2500 ट्रांसफर किए जाएंगे