JAC बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, आज से डाउनलोड होंगे मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड
Ranchi: जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) आज दोपहर तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर देगा. राज्य के स्कूल और संस्थान शुक्रवार दोपहर से इसे डाउनलोड कर सकेंगे और छात्रों को वितरित कर सकेंगे.
JAC अध्यक्ष ने दिया ये निर्देश
जैक के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने सभी स्कूलों को समय पर सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. स्कूलों को तीन दिनों के भीतर सभी छात्रों को एडमिट कार्ड देने का निर्देश दिया गया है.
11 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. स्कूलों को परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
- जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड आज दोपहर तक अपलोड कर देगा.
- राज्य के स्कूल और संस्थान शुक्रवार दोपहर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और छात्रों को वितरित कर सकेंगे.
- मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी.