BUSINESSINDIA

काम की खबर: मार्च में 14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों के हिसाब से शेड्यूल करें काम, यहां चेक करें Holiday लिस्ट

Spread the love

Bank Holiday in March month: फरवरी का महीना खत्म होने में सिर्फ एक दिन बाकी है. फिर मार्च आ जाएगा. मार्च में त्योहारों और दूसरे खास मौकों की वजह से अलग-अलग जोन में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. पांच रविवार, दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा होली-ईद-उल-फितर और दूसरे त्योहारों की वजह से सात दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में काम नहीं होगा.

मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना भी होता है. जिसके चलते लोगों को बैंकिंग, निवेश और इनकम टैक्स से जुड़े कई काम मार्च में करने होते हैं. वहीं, इस महीने में होली, ईद-उल-फितर समेत कई त्योहार भी हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक जाना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़ें.

RBI अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से छुट्टियां घोषित करता है

भारतीय रिजर्व बैंक अपने कैलेंडर में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंकिंग छुट्टियां तय करता है. कई राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां त्योहारों और उत्सवों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंकिंग छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती हैं. हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के जरिए अपना काम पूरा कर सकते हैं.

मार्च महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे

2 मार्च 2025: रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

7 मार्च 2025: चापचर कुट फेस्टिवल के कारण मिजोरम में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

8 मार्च 2025: मार्च के दूसरे शनिवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

9 मार्च 2025: रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

13 मार्च 2025: होलिका दहन के कारण उत्तर प्रदेश, केरल, झारखंड और उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे.

14 मार्च 2025: धुलंडी के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे. नागालैंड, केरल, कर्नाटक, ओडिशा और मणिपुर के बैंकों को छोड़कर.

16 मार्च 2025: रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

22 मार्च 2025: बिहार दिवस के कारण बिहार में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

23 मार्च 2025: रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

27 मार्च 2025: शब-ए-कद्र के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.

28 मार्च 2025: जमात-उल-विदा के कारण जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.

30 मार्च 2025: रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

31 मार्च 2025: रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) के कारण हिमाचल प्रदेश और मिज़ोरम को छोड़कर देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *