अंबा प्रसाद की गाड़ी का शीशा तोडा गया, पूर्व विधायक ने नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों पर लगाया बड़ा आरोप
inlive247: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद विजयी प्रत्याशियों में जश्न का माहौल है. कहीं वे रैली निकालकर जनता का धन्यवाद कर रहे हैं तो कहीं समर्थक नवनिर्वाचित विधायक के घर के बाहर नाचते नजर आ रहे हैं. इस बीच अंबा प्रसाद ने ट्वीट कर नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के समर्थकों पर आरोप लगाया है.
अभी कल ही चुनाव के नतीजे आए, और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया।
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) November 24, 2024
आख़िर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे? जनता ने आपको सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए।
दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे… pic.twitter.com/2UbSapqidY
उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे आए अभी दो दिन भी नहीं हुए कि भाजपा समर्थकों द्वारा गुंडागर्दी शुरू हो गई है. अंबा प्रसाद ने कहा कि 24 नवंबर को नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों की मुझसे क्या निजी दुश्मनी है? जनता ने आपको यहां सेवा और विकास की उम्मीद से चुना है, न कि भय और गुंडागर्दी फैलाने के लिए. अंबा प्रसाद ने कहा कि हमें अपनी गाड़ी का शीशा टूटने का दुख नहीं है, लेकिन यहां की बिगड़ती राजनीति और टूटते भरोसे का दुख जरूर है. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हमें प्रशासन से न्याय की उम्मीद है. उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक से पूछा कि क्या यह आपकी जनसेवा की पहली तस्वीर है.
आपको बता दें कि बड़कागांव से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद 31393 वोटों के अंतर से चुनाव हार गईं. यहां से भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने कुल 124468 वोट पाकर जीत दर्ज की.