रांची में नमक गोदाम के पास दो युवकों की मिली लाश, मचा हड़कंप
Ranchi: रांची के टाटीसिलवे नमक गोदाम के पास सड़क किनारे खाई से पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है. उनकी बाइक भी वहीं पड़ी मिली. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टाटीसिलवे पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवकों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खाई में शवों को देखा और टाटीसिलवे पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों और बाइक को खाई से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगाने का प्रयास कर रही है.