मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध कराने में प्रशासन रहा विफल, भटकते दिखे मतदान कर्मी
Bokaro : कल यानी 20 मई को झारखंड में तीसरे चरण का मतदान होना है. जिसको लेकर मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचना ह. गिरिडीह लोक सभा में मतदान कराने के लिए पेटरवार परिसर से जिला मुख्यालय बोकारो सेक्टर 8 बी मतदानकर्मियों को पहुंचाने के लिए प्रशासन विफल रहा. लेकिन शुक्रवार को मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचने के लिए प्रशासन की तरफ से वाहनों की व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही कोई भी चुनाव अधिकारी मतदान कर्मियों को प्रखंड कार्यालय के परिसर से मतदान केंद्र तक भेजने के लिए मौजूद है. आलम ये दिखा की मतदान कर्मी बोकारो जाने के लिए रांची-बोकारो मुख्य मार्ग में आने जाने वाले वाहनों को हाथ देते नजर आए.
इस मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि वाहन नहीं मिलने से मतदान कर्मी परेशान हैं और उन्होंने आक्रोश भी जताया है. मतदान कर्मियों ने कहा कि चुनाव कराने के लिए मतदान कर्मी गंतव्य तक कैसे पहुंचेंगे, इसमें प्रशासनिक पदाधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.