JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

टेंडर कमीशन घोटाला : तस समय से पहले ईडी दफ्तर पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम, कहा-जांच में करेंगे मदद

Spread the love

Ranchi : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम मंगलवार को ईडी दफ्तर पहुंचे. ईडी ने अमलगीर आलम को 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था. मंत्री को आय, व्यय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी अपने साथ लाने का निर्देश दिया गया है. मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपये की बरामदगी के मामले में ईडी पूछताछ करेगी.
मंत्री और उनके पीएस से आमने-सामने पूछताछ होगी. मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम से पूछताछ में ईडी को कई जानकारियां मिली हैं. पैसा कहां से आया, कमीशन की रकम कहां बांटी गई, इन सभी बिंदुओं पर भी कई अहम जानकारियां मिली हैं। संजीव लाल और उसका नौकर जहांगीर ईडी की रिमांड पर हैं. मंत्री के पीएस और झारखंड प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने सात मई को गिरफ्तार किया था.

हम कानून का पालन करने वाले हैं

ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले व्यक्ति हैं, इसलिए आज पहले समन पर वह ईडी दफ्तर पहुंचे. वह ईडी के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. आलमगीर आलम अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर आये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *