प्रधानमंत्री मोदी के विमान में आयी तकनीकी खराबी, वायुसेना का विमान दिल्ली से देवघर रवाना
Deoghar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. वे फिलहाल देवघर एयरपोर्ट पर हैं. दिल्ली से एक और विमान देवघर आ रहा है. इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट से बिहार के जमुई गए थे. वहां उन्होंने बिरसा मुंडा जयंती समारोह में हिस्सा लिया. वहां से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई.
वरिष्ठ पायलट ने दी तकनीकी खराबी की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से दिल्ली लौटने के लिए विमान में बैठे थे. टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद वरिष्ठ पायलट ने एटीसी और मुख्यालय को इसकी जानकारी दी.
दिल्ली से देवघर आ रहा है विमान
वरिष्ठ पायलट से पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिलते ही पीएमओ ने समन्वय स्थापित किया. वायुसेना का विमान दिल्ली से देवघर आ रहा है. विमान आने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे.