CRIMEINDIA

Tamil Nadu : जहरीली शराब पीने से अबतक 30 लोगों की मौत, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Spread the love

Tamilnadu : कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब पीने से करीब 100 लोग बीमार हो गए. जल्द ही मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया. पहले पांच और फिर 10 लोगों की मौत की खबर आई. गुरुवार सुबह तक जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

सरकार ने बताया कि इस सिलसिले में 49 वर्षीय अवैध शराब विक्रेता के. कन्नू कुट्टी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से जब्त करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में पता चला कि उसमें जानलेवा ‘मेथनॉल’ है.

सीबी-सीआईडी जांच के आदेश

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना की सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. घटना के बाद सरकार ने कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ का तबादला कर दिया, जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है. कल्लाकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत नौ अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है.

कई लोग अभी भी बीमार, अस्पताल में भर्ती

सरकार के अनुसार, 20 से अधिक लोगों को कल्लकुरिची मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिन्होंने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की थी.

पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की जांच के आधार पर, यह संदेह है कि उन्होंने अवैध शराब यानी ताड़ी का सेवन किया होगा. इनमें जी प्रवीण कुमार (26), डी सुरेश (40), के शेखर (59) और दो अन्य की मौत हो गई. मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.

इसके अलावा, कम से कम 18 लोगों को पुडुचेरी जेआईपीएमईआर अस्पताल और छह अन्य को विशेष उपचार के लिए सलेम सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई. कल्लकुरिची सरकारी अस्पताल में 12 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं.

नए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक नियुक्त

सीएम स्टालिन ने प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों ईवी वेलु और मा सुब्रमण्यम को कल्लकुरिची भेजा. एमएस प्रशांत को कल्लकुरिची जिले का नया जिला मजिस्ट्रेट और रजत चतुर्वेदी को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

राज्यपाल आरएन रवि ने जानमाल के नुकसान पर जताया दुख

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने जानमाल के नुकसान पर दुख और चिंता जताई है. राज्यपाल रवि ने राजभवन के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि कल्लाकुरिची में अवैध शराब के सेवन से लोगों की मौत की खबर से गहरा दुख हुआ है. कई और पीड़ित गंभीर हालत में हैं और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

दोषियों को गिरफ्तार किया गया

सीएम स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मौतों पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसे रोकने में विफल रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर लोग जानकारी साझा करते हैं तो ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *