INDIALATEST NEWSPOLITICS

Swati Maliwal Assault Case : AAP बोली- FIR की सभी बातें झूठी, स्वाति मालीवाल ने दिया जवाब…

Spread the love

New Delhi : स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और अभद्रता के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके बयान को झूठा बताया है. साथ ही बीजेपी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार शाम मीडिया से बात करते हुए कहा कि एफआईआर में दर्ज सभी बातें झूठी हैं. वह बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंची थीं. उनका इरादा अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाना था.

वहीं, स्वाति मालीवाल ने आप के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने अपनी एक्स पर लिखा है कि गुंडा पार्टी को धमकी दे रहा है, अगर मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोल दूंगा। इसके साथ ही मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी हटा दी है. इसे काला कर दिया है.

केजरीवाल के बाहर जाने से बीजेपी परेशान है

आतिशी ने कहा कि मालीवाल ने आरोप लगाया है कि उन पर बेरहमी से हमला किया गया, जबकि आज सामने आया वीडियो बिल्कुल अलग हकीकत दिखाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि स्वाति मालीवाल विभव कुमार को धमकी दे रही हैं. उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। आतिशी ने कहा कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी लगातार परेशान है. बिना अपॉइंटमेंट लिए स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास क्यों पहुंचीं? उनका इरादा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने का था, लेकिन उस समय अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर मौजूद नहीं थे, जिसके कारण वे बच गये.

वीडियो ने खोली मालीवाल की पोल

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए हैं. लेकिन आज मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हैं और पुलिसकर्मियों से ऊंची आवाज में बात कर रही हैं. उन्होंने जिस विभव कुमार पर आरोप लगाया है, वह उन्हें धमकी दे रहे हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस दौरान उनके कपड़े नहीं फटे थे. उनके सिर पर कोई चोट नजर नहीं आ रही है. इस दौरान बस यही नजर आ रहा है कि वह किस तरह पुलिस को धमकी दे रही हैं. इस वीडियो के जरिए स्वाति मालीवाल का झूठ पूरे देश के सामने उजागर हो गया है.

स्वाति का जवाब पढ़िए…

“पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा”. -स्वाति मालीवाल, AAP सांसद

इसे भी पढ़ें: धनबाद में 4 जून तक धारा-144 लागू, जानें किन चीजों पर रहेगी रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *