INDIALATEST NEWS

रामनवमी पर रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक, जानें आम भक्तों पर क्या पड़ेगा असर….

Spread the love

Ayodhya: रामनवमी पुरे देश में धूम- धाम से मनाई जाती है. लेकिन अयोध्या में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिलने वाला है. इस वर्ष रामनवमी 17 अप्रैल बुधवार को मनाई जाएगी. उस दिन अयोध्या में भगवान राम का सूर्य की रौशनी से तिलक किया जायेगा. जिसकी पूरी तयारी कर ली गयी है. सूर्य तिलक दोपहर के 12 बजे लेंस एवं दर्पण की मदद से किया जायेगा.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी,

22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्राण- प्रतिष्ठा किया गया था. प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् यह पहली रामनवमी होगी.

दर्शन करने से मनाही नहीं..

रामनवमी के दिन सूर्य तिलक के दौरान भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे, किसी को भी दर्शन करने से कोई मनाही नहीं होगी. साथ ही सूर्य तिलक ज्यादा से ज्यादा भक्तों को दिखाने के लिए लगभग 150 एलईडी लगाईं जाएगी.   

प्रत्येक वर्ष किया जाएगा सूर्य से तिलक,

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर)- सीबीआरआई रूडकी के वैज्ञानिक डॉ. एस के पाणिग्रही ने बताया कि सूर्य तिलक प्रत्येक वर्ष रामनवमी पर 12 बजे से किया जायेगा. साथ ही इस बार के तिलक का आकर 58 मिमी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *