देश के युवाओं की Job सर्च करने से अधिक पोर्न सर्च करने में दिलचस्पी- आंकड़ों में हुआ बड़ा खुलासा
देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के पीछे पोर्न वीडियो को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के पीछे पोर्न वीडियो को ही जिम्मेदार माना जा रहा है क्योंकि आरोपियों ने उस घटना से पहले हिंसक पोर्न वीडियो देखे थे.
इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भारत में पोर्न वीडियो एक बड़ी समस्या बन गयी है. इसके साथ ही युवाओं के रोजगार का मुद्दा भी उठाया जा रहा है, कहा जा रहा है कि बेरोजगार युवाओं के भटकने की एक बड़ी वजह है. लेकिन जब इस पर रिसर्च की गई तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. ये आंकड़े बताते हैं कि देश के युवाओं की दिलचस्पी नौकरी से ज्यादा पोर्न वीडियो में है.
भारत में 10 अगस्त से 20 अगस्त के बीच गूगल सर्च में पोर्न सर्च करने में औसत दिलचस्पी 90.8 फीसदी रही जबकि भारत के 17.4 फीसदी युवाओं ने नौकरी की तलाश की. जबकि 30.3 फीसदी ने पश्चिम बंगाल की तलाश की. चौंकाने वाली बात ये है कि इसी बीच पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार का वीडियो भी गूगल पर सर्च किया गया जो बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला है. इतना ही नहीं कुछ लोग मृत महिला डॉक्टर का नाम लिखकर उसके साथ हुए दुष्कर्म का वीडियो सर्च कर रहे हैं. कुछ लोग पीड़ित महिला की तस्वीर और नाम लिखकर वीडियो सर्च कर रहे हैं.
पिछले 6 महीने में गूगल पर पोर्न सर्च करने में औसत दिलचस्पी 84.1 फीसदी रही और 16.6 ने नौकरी के लिए सर्च किया. भारत सरकार ने पोर्न से जुड़ी 857 वेबसाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन इसके बाद भी स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले करीब 90 फीसदी लोग अपने मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियो देखते हैं. अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे ज्यादा पोर्न वीडियो भारत में देखे जा रहे हैं. भारत में 18 से 24 साल के 44 फीसदी युवा हफ्ते में कम से कम दो बार अपने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखते हैं. 24 से 34 साल के 41 फीसदी युवा अपने फोन पर पोर्न वीडियो देखते हैं.