मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के चुनावी सभा से पहले ही टूटा मंच…
झारखंड मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन को इस मंच से सभा को करना था संबोधित. संबोधन से पहले ही टूट गया मंच
साहिबगंज: राजमहल लोकसभा से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन सभा का मंच करीब 3:14 मिनट पर अचानक टूट गया. जिस वक्त मंच टूटा उस वक्त पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू मंच पर भाषण दे रहे थे. दरअसल, झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो कार्यकर्ता उनका अभिनंदन कर रहे थे और इसी दौरान मंच पर अचानक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने से मंच टूट गया. आपको बता दें कि कुछ ही देर में सीएम चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन सभा स्थल पर आने वाले हैं.
हेमलाल मुर्मू का चल रहा था भाषण
जिस वक्त मंच टूटा उस वक्त पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भाषण दे रहे थे. उस दौरान मंच पर प्रत्याशी विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश बलिलियाम मरांडी, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, गोड्डा लोकसभा सांसद प्रत्याशी प्रदीप यादव, झामुमो नेता एमटी राजा, शाहजहां अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

मुख्यमंत्री के पहुँचने से ठीक पहले टुटा मंच
कुछ ही देर में सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले हैं. उससे ठीक पहले मंच गिर गया. हालांकि, पार्टी नेता कार्यकर्ताओं से एकजुट होने और कार्यक्रम स्थल पर स्थिरता बनाए रखने की अपील करने में जुटे थे.. कार्यकर्ता भी पूरे जोश के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे हुए हैं.