जमशेदपुर में बदले गए कई थाना प्रभारी, SSP ने जारी किया आदेश
Jamshedpur: जमशेदपुर एसएसपी पीयूष पांडेय ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. एसएसपी ने 11 थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों का तबादला व पदस्थापन किया है. इस फेरबदल के तहत कई अनुभवी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि कुछ पदाधिकारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है.
तबादला सूची के अनुसार सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना प्रभारी बनाया गया है. अविनाश कुमार जो पहले पुलिस लाइन में थे, अब परसुडीह थाना प्रभारी होंगे. बैजनाथ कुमार को घाटशिला अंचल इंस्पेक्टर के पद से हटाकर जुगसलाई थाना प्रभारी बनाया गया है. परसुडीह थाना प्रभारी रहे मोहम्मद फैज अहमद को अब सीसीआर का इंस्पेक्टर बनाया गया है. मधुसूदन डे को घाटशिला थाना प्रभारी के पद से हटाकर जुगसलाई थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी रहे गुलाम रब्बानी खान को पटमदा अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है. निरंजन कुमार को मानगो से सीतारामडेरा थाना प्रभारी बनाया गया है.
गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी रहे भूषण कुमार को बिष्टुपुर साइबर क्राइम थाना भेजा गया है. बिरेंद्र कुमार को जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी से हटाकर सिदगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है. सीसीआर साकची से हटाए गए नित्यानंद प्रसाद अब मानगो थाना प्रभारी होंगे. वंश नारायण सिंह को पटमदा अंचल निरीक्षक पद से हटाकर घाटशिला थाना प्रभारी बनाया गया है. शैलेंद्र को बिष्टुपुर साइबर थाना से हटाकर गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया गया है. सुंदरनगर थाना प्रभारी रहे पवन कुमार को गोलमुरी पुलिस लाइन में बंद किया गया है. बिरसानगर थाना प्रभारी रहे विवेक कुमार पंडित को भी गोलमुरी पुलिस लाइन में बंद किया गया है. अमित चौधरी को सोनारी थाना से हटाकर बिरसानगर थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं अजीत कुमार मुंडा को पोटका थाना से हटाकर सुंदरनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.