Seraikela : जंगली हाथियों ने मचाया तांडव, बिजली के पोल को गिराया, 6 घरों में लगी आग
Seraikela : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकुडू और नीमडीह प्रखंड में जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. शाम होते ही 10 से 12 हाथियों का झुंड विभिन्न गांवों में घुसकर लोगों के जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा रहे है. मंगलवार की देर रात भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला, जहां कुकुडू प्रखंड के कुमारी गांव में जंगली हाथियों का झुंड घुस आया और हमला कर दिया. सबसे पहले एक हाथी ने गांव में स्थित एक बिजली के खंभे को धक्का देकर गिरा दिया. खंभे के गिरने से शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में आग लग गई. इसके अलावा दो कच्चे घर भी जलकर खाक हो गए.
इसे भी पढ़ें: Ranchi : शराब लेकर बिहार जा रहा था युवक, रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने दबोचा