बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबियत, AIIMS में भर्ती, हालत स्थिर
नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को बुधवार देर रात तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. अस्पताल ने कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.” 96 वर्षीय आडवाणी को 26 जून की शाम को उम्र संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें जेरिएट्रिक विभाग में भर्ती कराया. यह विभाग बुजुर्गों के इलाज के लिए है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आडवाणी का इलाज यूरोलॉजी विशेषज्ञ की देखरेख में किया जा रहा है. यूरोलॉजी मूत्र प्रणाली और प्रजनन अंगों की बीमारियों से संबंधित है. रिपोर्ट के मुताबिक आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसके चलते समय-समय पर घर पर ही उनका मेडिकल चेकअप होता है.
बता दें, केंद्र सरकार ने इस साल भारत रत्न के लिए पांच नामों की घोषणा की थी तत्कालीन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के आवास पर उन्हें प्रतिष्ठित भारत रत्न से सम्मानित किया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद थे. इससे पहले वर्ष 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़ें: सैम पित्रोदा की हुई घर वापसी, फिर बनाया गया ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष