सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा…
New Delhi : सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘सैम पित्रोदा ने अपनी इच्छा से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
इस बयान से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई थीं
इससे पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कुछ ऐसा कहा था, जिसे लेकर बुधवार को विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा था कि देश के पूर्वी हिस्से के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों की तरह दिखते हैं. हम 75 वर्षों से बहुत ही सुखद माहौल में रह रहे हैं, जहां कुछ झगड़ों को छोड़कर लोग एक साथ रह सकते हैं. हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एकजुट रख सकते हैं. जबकि पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारतीय अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं.
कांग्रेस ने खुद को किया किनारा
पित्रोदा के बयान से खुद को अलग करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता को जो उपमा दी है, वह गलत और अस्वीकार्य है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से खुद को पूरी तरह अलग करती है.
बीजेपी और पीएम मोदी ने साधा था निशाना
पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. पार्टी ने कहा था कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, विपक्षी पार्टी का मुखौटा उतरता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पित्रोदा के विवादित बयानों को कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता करार दिया था. उन्होंने पूछा कि क्या द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) तमिल संस्कृति और गौरव की खातिर अपने सहयोगी, मुख्य विपक्षी दल से नाता तोड़ देगी? पीएम मोदी ने कहा कि एक बड़े नेता ने कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता का परिचय दिया है. गांधी परिवार के करीबी और शहजादे के सबसे बड़े सलाहकार ने जो कहा वह बेहद शर्मनाक है.