BIHARLATEST NEWS

77 साल के हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, परिवार संग आधी रात को मनाया बर्थडे

Spread the love

Lalu Yadav Birthday : राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का आज 77वां जन्मदिन है. इस मौके पर लालू यादव ने रात 12 बजे पटना आवास पर अपने परिजनों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

परिवार के साथ जन्मदिन मनाते लालू यादव की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य भी वहां नजर आ रही हैं.

कार्यकर्ताओं संग 77 पाउंड का काटेंगे केक

लालू यादव आज राबड़ी आवास पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ 77 पाउंड का केक काटेंगे. राजद ने कहा है कि इस बार पार्टी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा. आपको बता दें कि लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था.

लालू ने क्लर्क के तौर पर शुरू किया था अपना करियर

पटना विश्वविद्यालय से. कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक करने के बाद लालू यादव ने पटना के बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में क्लर्क के रूप में काम किया, जहां उनके बड़े भाई भी चपरासी थे. लालू अपनी पढ़ाई के दौरान जय प्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन में शामिल हो गए और आपातकाल के दौरान छात्र नेता के रूप में उभरे और फिर बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाई. लालू यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, जबकि 2004 में वे यूपीए सरकार में रेल मंत्री बने और 2009 तक इस पद पर रहे.

इसे भी पढ़ें: आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज, मंत्री बनने के रेस में ये नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *