कांके रोड के इंदिरा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, कांग्रेस की पूर्व सचिव मीनाक्षी सिंह ने फहराया तिरंगा
Ranchi : 26 जनवरी के अवसर पर कांके रोड स्थित इंदिरा नगर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें कांग्रेस की पूर्व सचिव मीनाक्षी सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व सचिव मीनाक्षी सिंह ने कहा कि गौरवान्वित भारतीय बनने के लिए बड़े-बड़े काम करने की जरूरत नहीं है, बल्कि सार्थक योगदान से इसकी शुरुआत की जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों एवं लोगों से अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने, स्थानीय व्यवसायों का समर्थन करने, जरूरतमंदों की मदद करने तथा अपने दैनिक जीवन में ईमानदारी एवं दयालुता बनाए रखने का आग्रह किया.
इस अवसर पर रेखा सिंह, संदीप नागपाल, रंजीत सिसोदिया, रश्मि सिंह, अंकुर अनिल, रवि चौधरी, हेमंत सहाय, अशोक पांडेय, रश्मि चौधरी, आर.के. चौधरी, आलोक कुमार सिन्हा, दीपक चौधरी, मृदुला चौधरी, सुभाष झुनझुनवाला, सुधा झुनझुनवाला, प्रेम लता चौधरी, अनिल कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
