INDIALATEST NEWS

CAA के तहत नागरिकता मिलने पर शरणार्थियों ने जताई खुशी, कहा-‘हमारा नया जन्म हुआ…’

Spread the love

New Delhi : सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार (15 मई) को पहली बार 14 लोगों को सीएए के तहत नागरिकता मिली और उन्हें नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे गए. अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

भारत में कई वर्षों से रह रहे शरणार्थियों के हाथों में जब बुधवार को नागरिकता का प्रमाण पत्र आया तो उनके चेहरे खिल उठे. वे भारतीय नागरिकता को ‘नया जन्म’ मान रहे हैं और भारत सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.

‘हमने दोबारा जन्म लिया है’

भरत कुमार ने कहा कि हमें ऐसा लग रहा है जैसे भारत आकर हमें नया जन्म मिल गया है. हमें सरकार से इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए कि हमें नागरिकता मिल गई है.’ हम मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं कि हमें आज नागरिकता मिल गई.’ इस दिन का हम 10-12 साल से इंतजार कर रहे थे.’ उन्होंने कहा कि उनका परिवार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए भारत आया था

पाकिस्तान के हालात पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में लोग किस तरह की जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘पाकिस्तान में शिक्षा नहीं है. हम पाकिस्तान में कभी स्कूल नहीं गए. जो थोड़ा भी पढ़े वह भारत आकर पढ़े.

उनका परिवार दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रहता है और छोटा-मोटा कारोबार करता है. उन्होंने बताया कि बुधवार को उनके इलाके में कुल पांच लोगों को भारतीय नागरिकता मिली, जबकि सौ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था. हमें बताया गया कि बाकी आवेदकों को भी सही समय पर नागरिकता मिल जाएगी.

‘अब मैं भारत में सम्मानजनक जीवन जी सकता हूं’

मजनू का टीला इलाके में रहने वाले सीतल दास अपनी आजीविका कमाने के लिए मोबाइल फोन कवर बेचते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका 19 लोगों का परिवार भी 2013 में पाकिस्तान के सिंध से आया था और उनमें से तीन को नागरिकता मिल गई है. ‘मैं बहुत खुश हूं. सरकार ने हमारी इच्छा पूरी कर दी है. अब मैं भारत में सम्मानजनक जीवन जी सकता हूं.’

जब उनसे देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि मतदाता सूची में उनका नाम शामिल करने का समय पहले ही समाप्त हो चुका है. एक भारतीय के तौर पर मैं अगले चुनाव में वोट जरूर डालूंगा.’

पीएम मोदी का जताया आभार

पाकिस्तान के सिंध से आईं यशोदा ने कहा कि वह अब एक भारतीय के रूप में सम्मानजनक जीवन जी सकती हैं. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीयता से अब उनके परिवार और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहेगा.

नागरिकता प्रमाणपत्र पाने वाले एक अन्य आवेदक हरीश कुमार ने कहा, ‘मैं पिछले 13-14 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हूं. यह एक सपने के सच होने जैसा है. मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए एक नया जीवन है. मैं केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूं.

14 लोगों को प्रमाण पत्र सौंपे गए

पीटीआई के अनुसार, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक पोर्टल के माध्यम से उनके आवेदन ऑनलाइन संसाधित होने के बाद 14 लोगों को प्रमाण पत्र सौंपे. साथ ही आवेदकों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में महत्वपूर्ण बातें भी बताई गईं. इस अवसर पर सचिव, डाक, निदेशक और भारत के रजिस्ट्रार जनरल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.14 लोगों को प्रमाण पत्र सौंपे गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *