हाल-ए-पाकिस्तान: उद्घाटन के दिन ही लूट गया पाकिस्तान का Dream Mall, स्थानीय लोगों ने आधे घंटे में खाली कर दिया मॉल, देखें वीडियो…
Pakistan News: पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक व्यापारी ने गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक बहुत बड़ा मॉल खोला, जिसका नाम उन्होंने Dream Mall रखा. आज उद्घाटन के दिन उन्होंने मॉल में विशेष छूट देने की घोषणा की थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मॉल पर हमला कर दिया और उन लोगों ने जमकर लूटपाट की. स्थानीय लोगों ने पूरे मॉल को लूट लिया और एक भी सामान उस मॉल में नहीं छोड़ा. वहां मौजूद स्थानीय पुलिसकर्मी खड़े होकर तमाशा देखते रहे. उन पुलिसकर्मियों के पास इस तरह मॉल को लुटते हुए देखने के अलावा कोई अन्य विकल्प शेष नहीं था.
जानकारी के मुताबिक, गुलिस्तान-ए-जौहर में कपड़ों के सामान और होमवेयर ब्रांड की दुकान के भव्य उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया के जरिए इसका खूब प्रचार-प्रसार किया गया. नेटिजन्स पाकिस्तान के लोगों की इस हरकत के लिए कड़ी आलोचना कर रहे हैं. लोग लूटपाट के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूटपाट की वजह से मॉल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
तोड़फोड़ के दौरान लोग कपड़े आदि चुराते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोगों ने आधे घंटे में ही दुकान खाली कर दी. दोपहर 3 बजे दुकान खोली गई थी, लेकिन साढ़े तीन बजे तक पूरी दुकान खाली हो चुकी थी. तोड़फोड़ के बाद कर्मचारी भी सहमे हुए हैं. एक कर्मचारी ने बताया कि हम लोगों के फायदे के लिए योजनाएं लेकर आए थे, लेकिन हमें अराजकता का सामना करना पड़ा. कराची में निवेश बहुत कम है.