Ratan Tata Passed Away: टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम साँस
Mumbai: जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी और टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा का निधन हो गया है. अपने सामाजिक कार्यों और दान-पुण्य के लिए मशहूर रतन नवल टाटा ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा ने अपने जीवन में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और शायद उन्हें चंद शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. वह न सिर्फ एक सफल व्यवसायी थे बल्कि एक महान नेता, परोपकारी और लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण भी थे.
टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले रतन टाटा ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले उद्योगपति भी हैं.
रतन टाटा का जन्म 1937 में जाने-माने पारसी टाटा परिवार में हुआ था. उनके पिता नवल टाटा और मां सूनी टाटा थीं. कम उम्र में ही उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय की बागडोर संभाल ली थी. उन्होंने मशहूर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन किया है.
रतन टाटा 1962 में टाटा समूह में शामिल हुए और समूह में प्राप्त अपने कौशल और विविध अनुभवों के कारण धीरे-धीरे रैंक में ऊपर चढ़ते गए. 1991 में, उन्हें टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.