रांची यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलेगा स्किल डेवलपमेंट का मौका, RU और NSDC के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता
Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनडीएससी) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ है. जिसके तहत विश्वविद्यालय के छात्र अब अपने कौशल को और निखार सकेंगे. इस समझौते के तहत एनडीएससी छात्रों को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे उन्हें रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही अब छात्रों को कौशल विकास के लिए बैंक से ऋण भी मिलेगा. इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा और एनएसडीसी के सीईओ आलोक कुमार भी मौजूद थे.
आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने का प्रयास
रांची विश्वविद्यालय अपने आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है और कुछ हद तक मोरहाबादी परिसर में भवनों का निर्माण भी किया गया है. बेसिक साइंस बिल्डिंग के अलावा मल्टीपरपज एग्जामिनेशन सेंटर कैंपस में भी नए भवनों का निर्माण किया गया है, लेकिन इन भवनों का रांची विश्वविद्यालय द्वारा समुचित उपयोग नहीं किया जा रहा है. इनमें लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए भवन भी 8 महीने से अधिक समय से उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं.