नामकुम अंचल कार्यालय पर रांची DC का छापा, कर्मचारियों का रजिस्टर चेक; सीधे चेतावनी- ‘भ्रष्टाचार किया तो खैर नहीं!’
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में आज प्रशासन की तरफ़ से एक बड़ा सरप्राइज एक्शन देखने को मिला. उपायुक्त (DC) सह जिला दंडाधिकारी, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री आज 07 अक्टूबर 2025 को बिना किसी पूर्व सूचना के नामकुम अंचल कार्यालय पहुँच गए. DC के अचानक यूँ ही पहुँच जाने से कार्यालय के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.
इस औचक निरीक्षण के वक्त जिला जन संपर्क पदाधिकारी, उर्वशी पांडेय, नामकुम के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विजय कुमार, और अंचल अधिकारी, कमल किशोर सिंह भी उनके साथ मौजूद थे.
हाजिरी रजिस्टर की जाँच, DC ने सुनाई खरी-खरी
निरीक्षण शुरू होते ही उपायुक्त ने सबसे पहले कार्यालय में काम कर रहे स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर (उपस्थिति पंजी) चेक किया और सभी कर्मचारियों को साफ़ निर्देश दिए.
उन्होंने कड़े लहज़े में कहा कि अंचल और प्रखंड कार्यालय में आने वाले आम लोगों की शिकायतों को पूरे ध्यान से सुना जाए और उनका हल जल्दी और प्रभावी तरीके से निकाला जाए. उपायुक्त ने जोर देकर कहा, “ऑफिस आने वाले किसी भी आम नागरिक को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, यह आपकी ज़िम्मेदारी है.”
भ्रष्टाचार पर भड़के DC: ‘सख्त एक्शन लिया जाएगा’
उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आने और अपने काम को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करने को कहा. इसके साथ ही, उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्त चेतावनी दे डाली.
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “अगर कोई भी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया और जाँच में यह बात साबित हुई, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
जनता से सीधे बात की, मौके पर ही निपटाई शिकायतें
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त भजन्त्री ने अंचल कार्यालय में मौजूद आम जनता से भी मुलाकात की और उनकी परेशानियों को तसल्ली से सुना। कुछ शिकायतें ऐसी थीं जिन्हें उन्होंने वहीं मौके पर ही सुलझा दिया, जबकि बाकियों को जल्द से जल्द हल करने के लिए ज़रूरी निर्देश दिए गए.
उपायुक्त ने इस मौके पर सभी कर्मियों से यह भी अपील की कि ऑफिस आने वाले हर शख्स से अच्छे से बात करें और उनकी शिकायतों को समय सीमा के अंदर निपटाया जाए. उन्होंने बताया कि इस तरह के निरीक्षण का मकसद यही है कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता, जवाबदेही आए और जनता के प्रति संवेदनशीलता बढ़े.