Ranchi Crime News: घाघरा इलाके के जंगल में दिव्यांग युवक की मिली अधजली लाश, इलाके में सनसनी
Ranchi Crime News: रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा इलाके के जंगल से मंगलवार सुबह एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान टिकरा टोली निवासी जयु कुजूर के पुत्र सोमरा कुजूर (23) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, सोमरा दिव्यांग और मानसिक रूप से विक्षिप्त था. मृतक के भाई जल्हा कुजूर ने बताया कि दिवाली की रात सोमरा अंडे खरीदने के लिए अपने पिता से 30 रुपये उधार लेकर रात करीब 9 बजे घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. अगली सुबह करीब 8 बजे चरका पत्थर के एक ग्रामीण ने मवेशी चराते समय जंगल में एक शव पड़ा देखा और गांव वालों को इसकी सूचना दी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. जांच के दौरान डॉग स्क्वायड टिकरा टोली गांव में एक पक्के कुएं के पास रुक गया, जिससे संदेह हुआ कि हत्या में गांव का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है. शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई और बाद में पहचान छिपाने के लिए उसे जला दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

