दिवाली में रांची प्रशासन मुस्तैद, इमरजेंसी में यहां करें कॉल
Ranchi : दिवाली के त्यौहार पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रांची प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. दिवाली के अवसर पर पटाखों के कारण यदि कोई अप्रिय घटना या आग लगने की स्थिति उत्पन्न होती है, तो प्रशासन ने नागरिकों के लिए विशेष संपर्क नंबर जारी किए हैं.
आपातकालीन संपर्क नंबर
डोरंडा फायर स्टेशन: 9304953404
पिस्का मोड़ फायर स्टेशन: 9304953405
धुर्वा फायर स्टेशन: 9304953408
ऑड्रे हाउस फायर स्टेशन: 9304953406
प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है. ऐसी तैयारियां रांची में सुरक्षित और खुशहाल दिवाली सुनिश्चित करेंगी.