Ranchi : ट्रेन में चढ़ते समय रेल पटरियों पर गिरी महिला, RPF जवान के सूझबूझ से बची जान
Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला गिर गई. इस घटना में महिला को हल्की चोट आई है. घटना शुक्रवार शाम 4:00 बजे की है. दरअसल महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गई. यह देख आरपीएफ के जवान तुरंत उसके पास पहुंचे और महिला को बाहर निकाला. महिला के गिरते ही आरपीएफ ने ट्रेन के गार्ड से समन्वय स्थापित कर ट्रेन को रुकवाया. इसके बाद महिला को बाहर निकाला गया. महिला मोनिका कुमारी चान्हो की रहने वाली है. वह तमिलनाडु जाने के लिए रांची आई थी. उसके पैर में चोट लगी थी. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया.