फतेहपुर में रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आयी दो मालगाड़ी, इंजन और गार्ड कोच हुए बेपटरी, देखें वीडियो…
inlive247 desk: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पांभीपुर के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया. आपको बता दें कि यहां एक मालगाड़ी दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. वहीं, इस टक्कर के कारण गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गया. इस घटना से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. जिसके कारण अपलाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया. साथ ही भारतीय रेलवे के दो कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आई हैं.
उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में दो मालगाड़ियो के टकराकर भीषण रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना दुःखद है। रेलवे में कर्मचारियों की कमी के कारण प्रबंधन की व्यवस्था कमजोर हो गई है, इसलिए लगातार रेलवे हादसे बढ़ रहे है। जानकारी के लिए बता दूं कि रेलवे में 3 लाख रिक्त पद है। #TrainAccident pic.twitter.com/ZKkLMiN8fb
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) February 4, 2025
आपको बता दें कि यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब एक मालगाड़ी एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर के कारण गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए. टक्कर के बाद ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और अपलाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ.
घटना में घायल हुए दो रेलवे अधिकारियों की पहचान 28 वर्षीय अनुज राज और 35 वर्षीय शंकर यादव के रूप में हुई है. दोनों अधिकारियों को प्राथमिक उपचार दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के डॉ. सुभाष दुबे ने बताया, “दो घायलों को सुबह 7 बजे अस्पताल लाया गया और उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं, इसलिए हमने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया”
रेलवे अधिकारियों ने घटना से हुए नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है और सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. प्रभावित खंड को साफ करने और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए बचाव और बहाली अभियान अभी भी जारी है. फतेहपुर जिले में हुई दुर्घटना में दो रेलवे अधिकारी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं. रेलवे अधिकारी दुर्घटना से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं और जल्द से जल्द सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.