पहरे में ‘पुष्पा’! अल्लू अर्जुन के घर के बाहर पत्थरबाजी, 8 लोगों को पकड़ा गया, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Allu Arjun News: हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन और पथराव किया. खबरों के मुताबिक यह विरोध प्रदर्शन और पथराव उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमिटी (JAC) के सदस्यों ने किया. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. आपको बता दें, अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ के मामले में पकड़े गए आठ लोगों को पुलिस जुबली हिल्स थाने ले गई.
खबरों के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे JAC सदस्य मांग कर रहे हैं कि अभिनेता मृतक महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें. JAC के सदस्य रविवार 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
प्रदर्शन और तोड़फोड़ के वक्त घर पर नहीं थे अल्लू अर्जुन
जिस समय यह प्रदर्शन और तोड़फोड़ हुई उस समय अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर खूब हंगामा किया और गमले भी तोड़े.
अल्लू अर्जुन ने 25 लाख मुआवजा देने का किया था ऐलान
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मृतक महिला रेवती के परिवार को 25 लाख रुपये देने का वादा किया है. रेवती के परिवार को आर्थिक मदद देने के अलावा अल्लू अर्जुन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च भी उठा रहे हैं. इससे पहले अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए शिष्टाचार और सम्मान बनाए रखने की अपील की थी.