Power Cut : राजधानी रांची के इन इलाकों में आज 4-5 घंटे गुल रहेगी बिजली
Ranchi : 18 फरवरी (मंगलवार) की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजधानी रांची के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान पॉलिटेक्निक सब स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर में तेल डालने का काम किया जायेगा. इसके कारण बासर टोली, सुजाता फीडर से दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. सब स्टेशन हरमू में सुबह 11.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. पुंदाग सब स्टेशन के दीपाटोली फीडर में भी इस योजना से संबंधित कार्य किया जायेगा. इसके कारण पुंदाग फीडर से सुबह 11.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. अशोक नगर सब स्टेशन के पुंदाग फीडर के कुनाैर टोली, कडरू फीडर के अशोक विहार गेट नंबर एक के पास और अरगोड़ा फीडर के अमलतास, अशोक नगर रोड नंबर चार में आरडीएसएस योजना से संबंधित कार्य किया जायेगा. इसके कारण इस इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.