PMAY : झारखंड के 4 लाख लोगों को PM मोदी देंगे पक्का मकान, जानिए क्या मिलेंगे फायदे
Ranchi : झारखंड वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत अब झारखंड के लोगों को अपना घर मिलने जा रहा है. दरअसल पहले केंद्र सरकार ने राज्य के 1.13 लाख बेघर लोगों को आवास देने की बात कही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4,19,947 कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ
सस्ता लोन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग के लोगों को घर खरीदने के लिए सस्ता लोन दिया जाता है. इसे क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम कहते हैं. इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है, जिससे घर खरीदने के लिए लोन की ब्याज दर में छूट मिलती है. इसमें महिलाओं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को प्राथमिकता दी जाती है.
सब्सिडी
इस योजना में नकद सब्सिडी भी मिलती है, जो घर के निर्माण, मरम्मत या जीर्णोद्धार के काम आती है. इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की (ग्रामीण) और शहरी दोनों क्षेत्रों में अलग-अलग योजनाएं हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाने या उसमें सुधार करने के लिए ₹1.2 लाख तक की सब्सिडी मिलती है, जबकि शहरी क्षेत्रों में ₹2.67 लाख तक की सब्सिडी दी जाती है.
घरों की गुणवत्ता और डिजाइन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है. इन घरों को टिकाऊ और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा घरों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे हर मौसम के अनुकूल हों और परिवार के सभी सदस्यों के लिए आरामदायक हों.
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध कराना है. इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी और इसका मुख्य लक्ष्य 2022 तक सभी को छत मुहैया कराना था.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने देशभर में लाखों नए घर बनाने की योजना बनाई है. खास तौर पर ग्रामीण और शहरी गरीबों के लिए महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि बहुत से लोगों के पास अपना घर नहीं था. यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कच्चे घरों में रहते थे या झुग्गी-झोपड़ियों में रहते थे.
