GARHWAINDIAJHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

गढ़वा में पीएम मोदी की हुंकार, झारखंड में एनडीए की बन रही सरकार

Spread the love

Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ भाजपा चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को कल एक बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी करने के लिए बधाई देता हूं. यह संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि को समर्पित है.” गढ़वा में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, वीडी राम और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा-एनडीए प्रत्याशियों समेत बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे.

गढ़वा में चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आज आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है, ‘रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार’. इस समय छठ का उत्साह भी हर जगह दिखाई दे रहा है. मैं छठी मैया की पूजा करने वालों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.

मोदी ने कहा, झारखंड में ये चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं, जब पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, यानी आने वाले 25 साल देश और झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा और झारखंड भी तब 50 साल का हो जाएगा. झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हमारे झारखंड के ये बेटे-बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जलवा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं की ताकत बढ़ाना, उन्हें नए अवसर प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन JMM, कांग्रेस और राजद ने झारखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. मोदी ने आगे कहा, “कुछ महीने पहले आपने दिल्ली में लगातार तीसरी बार भाजपा-एनडीए की सरकार बनाई. अब झारखंड में विधानसभा चुनाव है, हम सबको मिलकर यहां भाजपा-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनानी है.”

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *