11 नवंबर को PM मोदी करेंगे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत के टिप्स
Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे. इस दौरान पीएम ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इस अभियान के जरिए प्रधानमंत्री मोदी बूथ कार्यकर्ताओं से सीधी चर्चा करेंगे और उन्हें झारखंड जीतने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों और चल रहे अभियानों के बारे में भी चर्चा होगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनसे मजबूत भाजपा और सशक्त भाजपा के संकल्प को दोहराने की अपील कर चुके हैं.
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
प्रधानमंत्री के इस संवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस चर्चा के बाद वे और अधिक मजबूती के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों में जुटेंगे. इसके साथ ही वे भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत सुनिश्चित करेंगे. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है. इसी तरह भ्रष्टाचार को समर्पित झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार की विदाई भी तय है. यह समय भारतीय जनता पार्टी को हर बूथ पर एक संकल्प के साथ मजबूत करने का है और भाजपा कार्यकर्ताओं का अधिकतम वोट भाजपा के पक्ष में हो, इसलिए यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है.