PM मोदी कल रांची में डेढ़ घंटे रोड शो करेंगे, सुरक्षा में तैनात होंगे 11 IPS, जानें पूरा शेड्यूल
Ranchi : कल (10 नवंबर) रांची में डेढ़ घंटे PM मोदी रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का रोड शो ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक होगा. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार इस रूट का निरीक्षण कर रहे हैं और जहां भी किसी तरह की खामियां दिख रही हैं, उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं. पीएम मोदी के रोड शो कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम शुक्रवार सुबह ही रांची पहुंच गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय पीएम मोदी के रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 आईपीएस अफसरों को भी तैनात करेगा.
शाम 4.55 बजे शुरू होगा रोड शो
पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार, वे रविवार को दोपहर 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से ही वे बोकारो के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 12.45 बजे बोकारो हेलीपैड पर उतरेगा. वहां वे दोपहर 1.45 बजे तक चंदनकियारी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 1.55 बजे प्रधानमंत्री बोकारो से गुमला के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर दोपहर 3.05 बजे गुमला में उतरेगा. वहां भी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री शाम 4.15 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौटेंगे. इसके बाद वे रांची में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 4.55 बजे पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से शुरू होगा. रातू रोड क्रॉसिंग तक रोड शो करीब 2.5 किलोमीटर का होगा. करीब डेढ़ घंटे रांची में रहने के बाद प्रधानमंत्री का विशेष विमान शाम 6.35 बजे रांची से रवाना होगा.