PM मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, कई दिग्गज रहे मौजूद
PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी और एनडीए गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वाराणसी सीट के लिए 1 जून को मतदान होगा. जब पीएम मोदी वाराणसी के कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल कर रहे थे, तो गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू समेत कई दिग्गज कलेक्टरेट परिसर में मौजूद थे.
विशेष नक्षत्र में किया नामांकन
आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है. इसके साथ ही रवि योग ग्रहों के लिए अच्छी स्थिति बना रहा है. मान्यता है कि इस दिन कोई भी काम करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है. पुष्य नक्षत्र में कोई भी कार्य किया जाए तो उसका पूरा होना निश्चित माना जाता है. माना जा रहा है कि इस खास संयोग में पीएम ने अपना नामांकन दाखिल किया है.