झारखंड के लोगों को लगा बिजली बिल का झटका, JBVNL ने नए टैरिफ का किया ऐलान, जानें नया दर
Ranchi: झारखंड के लोगों को बिजली बिल का झटका लगा है. जेबीवीएनएल ने रिटेल टैरिफ बढ़ा दिय है, जो एक मई से लागू होगा. झारखंड विद्युत विनायक आयोग ने जेबीवीएनएल के बिजली टैरिफ पर जन सुनवाई के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा कर दी है. झारखंड के ग्रामीण इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये प्रति यूनिट की जगह 6.70 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान करना होगा. शहरी इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये प्रति यूनिट की जगह 6.85 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा.

बता दें कि पिछले साल टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा सकी थी. जेबीवीएनएल ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 2 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था. शहरी उपभोक्ताओं के लिए दर 6.65 रुपये से बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने और फिक्स चार्ज 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति माह करने का भी सुझाव दिया था. आयोग ने इस टैरिफ प्रस्ताव पर मार्च में जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली थी.